आर्य कॉलेज के खिलाडिय़ों ने इंटर जोनल फुटबॉल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल।
प्रतिस्पर्धा के किसी भी अवसर को खोना नहीं चाहिए:डॉ.जगदीश गुप्ता आर्य पीजी कॉलेज के खिलाडिय़ों ने 17 से 18 सितंबर कोकुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा पाईट इंजिनियरिंगकॉलेज समालखा में आयोजित जोनल फुटबॉलचैंपियनशिप में प्रथम स्थान व 19 से 21 सितंबर को आयोजितकुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में इंटर जोनल फुटबॉलचैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज का नामरोशन किया। कॅालेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ताने सभी विजेता प्रतिभागियों के कॉलेज प्रांगण मेंपहुंचने पर बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य कीकामना की। प्राचार्य ने इस जीत का श्रेयशारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्षप्रो.नरेश सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों कोदिया।जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता नेबताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा जोनल वइंटर जोनल फुटबॉल चैंपियनशिप में टीमों केबीच में मुकाबला कांटे की ट1कर का रहा। आर्यकॉलेज के खिलाडिय़ों ने दूसरी टीमों को कड़ीचुनौती दी। उन्होंने बताया कि आर्य पीजी कॉलेज केखिलाड़ीयों ने १७ से १८ सितंबर को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालयद्वारा पाईट इंजिनियरिंग कॉलेज समालखा मेंआयोजित जोनल फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान व१९ से २१ सितंबर को आयोजित कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय मेंइंटर जोनल फुटबॉल चैंपियनशिप में गोल्डमेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है।उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियोंको खेलकूद, सांस्कृतिक सहित अन्य गतिविधियों में भीभाग लेते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमें प्रतिस्पर्धा किसी भी अवसर को खोना नहीं चाहिए।इस अवसर पर प्राध्यापिका मामनी सैनी, कोचराजेंद्र देशवाल, राजेश टूर्ण,राजा तोमरसहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।