स्नातक कक्षाओं में ऑनलाइन दाखिला पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों की लगी भीड़
आर्य पीजी कॉलेज में विद्यार्थी 28 जून 2019 तक स्नातककक्षाओं के लिए आनॅलाइन पंजीकरण करवासकते हैं। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता नेजानकारी देते हुए बताया कि स्नातक कक्षाओं मेंदाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के आनॅलाइनपंजीकृत फार्मों का सत्यापन 29 जून 2019 तक कियाजाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्नातकोतरकक्षाओं के दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिएभी ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं यहप्रक्रिया 9 जुलाई 2019 तक चलेगी। स्नातककक्षाओं की प्रथम मेरिट सूची 2 जुलाई व दूसरीमेरिट सूची 9 जुलाई को उच्चतर शिक्षानिदेशालय,हरियाणा सरकार द्वाराजारी की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भीबताया कि जैसे-जैसे फार्मों के पंजीकरण वसत्यापन की अंतिम तिथी नजदीक आ रही है वैसे-वैसे ही महाविद्यालय में दाखिला पाने के इच्छुकविद्यार्थियों की सं2या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहीहै।विद्यार्थियों का ज्यादातर रूझान पारंपरिककोर्सों की अपेक्षा प्रोफैशनल कोर्स जैसेबी.ए.मॉस क6युनिकेशन,बी.ए पर्यटन ,बी.सी.ए, बी.बी.एव बी.कॉम आनॅर्स, बी.वॉक फैशन एंडटे1सटाइल डिजानिंग की तरफ बढ़ रहा
है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों व उनकेपरिजनों से आहवान किया है कि जिनविद्यार्थियों ने अपना ऑनलाइन एडमिशन फॉर्मऑनलाइन पंजीकृत नहीं करवाया है या किसीभी तरह की त्रुटि को दुरूस्त करवाना चाहतेहैं तो आर्य कॉलेज के कॉंफैंस हाल मेंमहाविद्यालय स्टाफ सदस्यों से संपर्क कर सकतेहैं। इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्याडॉ.संतोष टि1कू,डॉ.संदीपगुप्ता,प्रो.रमेश शिंगला,प्रो.राजेशगर्ग,प्रो पंकज चौधरी,प्रो.उमेदसिंह,प्रो.अदिति मितल,प्रो.अंकुर मितल सहित सहित अन्यस्टाफ सदस्य मौजूद रहे।