केयूके की मेरिट सूची में छाए आर्य पीजी कॉलेज के 10 विद्यार्थी
पर्यटन विभाग की छात्रा कीर्ति गोयल ने 2895 अंकप्राप्त कर विश्वविद्यालय में पाया प्रथम स्थान बी.एससी मैडिकल, नॉन मैडिकल व बी.एससी कंप्यूटरसाइंस सहित बी.टी.एम छठे समैस्टर के परीक्षापरिणाम हुए घोषित
आर्य पीजी कॉलेज के 10 विद्यार्थीयों ने कुरुक्षेत्रविश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा बी.टी.एम व बी.एस.सी के घोषित किए गए छठे समेस्ट के परीक्षा परिणामोंमें मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नामरोशन किया। मेरिट सूची में स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण पंहुँचने परउपाचार्या डॉ.संतोष टि1कू ने जोरदार स्वागतकिया व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपाचार्याने इस शानदार सफलता के लिएडॉ.बलकार,डॉ.गीतंाजली, प्रो. शिखा, प्रो.अदिती मितल,पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अंकुर मितल सहित अन्यस्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उपाचार्या ने बतायाकि भविष्य में आगे बढऩे के लिए कड़ी मेहनत व निरंतरप्रयास करते रहना चाहिए व मंजिल को निर्धारितकरके ही आगे बढऩा चाहिए । उन्होंने बताया किकई विद्यार्थियों का बहुराष्ट्रीय कंपनीयों में चयन भीहुआ है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।उपाचार्या डॉ.संतोष टि1कू ने जानकारी देते हुएबताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वाराघोषित बी.टी.एम संकाय के छठे समैस्टर के परीक्षापरिणामों में महाविद्यालय की होनहार छात्राकीर्ति गोयल ने 2895 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में प्रथमस्थान,छात्रा काजल राणा ने 2894 अंक प्राप्त करविश्वविद्यालय में दूसरा स्थान,छात्रा प्रियंका ने 2889 अंकप्राप्त कर विश्वविद्यालय में तीसरा स्थान,छात्र सर्बजीत
सिंह ने 2786 अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में सातवांस्थान,छात्रा महिमा गर्ग ने 2761 अंक प्राप्त करविश्वविद्यालय में नौवां स्थान,छात्र कुणाल गुप्ता ने 2732अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में दसवां स्थान व छात्रमाणिक ने 2656 अंक प्राप्त कर चौदहवां स्थान प्राप्तकिया। साथ ही उन्होंने बताया कि बी.एससी कंप्यूटरसाइंस की छात्रा दीपाली ने 2544 अंक प्राप्त करविश्वविद्यालय में चौथा स्थान, बी.एससी नॉन मैडिकल छात्राचारू ने 2597 अंक प्राप्त कर नौंवा स्थान व बी.एससीमैडिकल की छात्रा रेनू खर्ब ने 2484 अंक प्राप्त करपंद्रहवां स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों उज्जवलभविष्य की कामना की गई। इस मौके पर प्रो.मंगल सेन,प्रो.पंकज चौधरी, प्रो.अंकुश दुहन, प्राध्यापिकाप्रिया सहित अन्य मौजूद रहे।