आर्य कॉलेज की एन.एस.एस इकाई ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
आर्य पीजी कॉलेज की एन.एस.एस इकाई के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में एन.एस.एस इकाई के 200 सेअधिक स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।रैली के माध्यम से शहर के कई इलाकों मेंलोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।स्वयंसेवकों ने जागरूकता सबंधित सुंदर स्लोगन बनाए व स्वच्छता लाने के प्रति नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकररवाना किया । प्राचार्य ने रैली के सफलआयोजन के लिए एन.एस.एस. इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ.मिनल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने आस पास के वातावरण को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। हमें अपने आस पास गंदगी को नहीं फैलाना चाहिए।एन.एस.एस. इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता नेकहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अ1तूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में जो अभियान चलाया था हमें मिलकर उस अभियान में अपना सहयोग देना चाहिए। वहीं उन्होंने बताया कि एन.एस.एस स्वयंसेवकों ने रेलवे स्टेशन पानीपतपँहुचकर साफ सफाई कर श्रमदान दिया।स्वयंसेवकों ने यात्रियों व दुकानदारों को स्वच्छता व साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इसअवसर पर कॉलेज के स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।