एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ शानदार आयोजन |
आर्य पीजी कॉलेज में कैरियर गाईडैंस वप्लेसमैंट सैल द्वारा सी.आई.ई.एल के तत्वावधानमें इन्वेस्टर अवेयरनैस प्रोगाम विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मु2य वक्ता के रूप में सी.आई.ई.एल से अधिकारी कंवलजीत ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मु2य वक्ता का कॉलेज प्रांगण पँहुचने पर स्वागत किया। सेमिनार के आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज के कैरियर गाईडैंस व प्लेसमैंट सैल की संयोजक डॉ.सोनिया सोनी सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी।प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के दौर में हमारे सामने रोजगारके नए नए अवसर हैं। हमें प्रत्येक क्षेत्र में कड़ी मेहनत की आवश्यक्ता है। समय समय पर कॉलेजों में इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।मु2य वक्ता कंवलजीत ने कहा कि हमें आज अपनी पूंजीका निवेश समझदारी से व बाजार की स्थिति कोआंक कर करना चाहिए। उन्होंने अपने दैनिक जीवन में पैसे के सुनियोजित ढंग से निवेश के बारेमें गहनता से जानकारी दी। इस अवसर पर प्राध्यापिका रजनी शर्मा,प्रीती राठी,प्रीतीमलिक,मंजू सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।