कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ |
आर्य पीजी कॉलेज में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का श्ुाभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता के श्ुाभारंभ पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्षप्रो.नरेश सैनी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता नेकहा कि हमें प्रतिस्पर्धा के दौर में प्रत्येक क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। खेलों से एकता एवं भाईचारे की भावना को बल मिलताहै। उन्होंने कहा कि हमारे देश के खिलाडिय़ों ने अपने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है।जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता नेबताया कि 3 व 4 अक्तूबर को आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज शूटिंग प्रतियोगिता में 24 महाविद्यालयों से लगभग 125 खिलाड़ी भाग ले रहेहैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के स्पोर्टस कांप्लेस के
10 मीटर शूटिंग रेंज में करवाया जा रहा है। इस अवसर पर कुरूक्षेत्र विश्व विद्यालय सेकैप्टन राजेंद्र ढाका, ओम प्रकाश, जसबीर सिंह, जगबीर व कॉलेज स्टाफ से राजा तोमर सहित अन्य मौजूद रहे।