** Arya PG College is going to organize National level Online Events * KUK Exams are postponed till further orders. Kindly stay at home and follow all precautions to make our society and families safe from the corona disease. *

महिला कानूनों के प्रति जागरूकता विषय पर हुआ एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन |

महिलाओं के प्रति लाए समानजनक दृष्टिकोण:एडवोकेट पदमा

पानीपत: 04 अ1टूबर 2018

आर्य पीजी कॉलेज में कॉलेज के लीगल सेल एवंवूमैन डवलैपमैंट सेंटर के संयु1त तत्वावधान में महिला कानूनों के प्रति जागरूकता विषयपर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार में मु2य व1ता के तौर पर एडवोकेटपदमा ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीशगुप्ता ने मु2य व1ता का कॉलेज प्रागंण पहुँचनेपर स्वागत किया। प्राचार्य ने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए वूमैन डवलैपमैंट सेंटर की समन्वयक व उपाचार्य डॉ. संतोष टि1कू व लीगल सेल के समन्यवक डॉ. अनुराधा सिंह सहित विभागके अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी।प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि आज बदलतेपरिवेश में महिलाओं को अपने अधिकारोंके प्रति जागरुक होना चाहिए। बड़े ही गर्व की बात है कि महिलाओं ने अपने देश का नाम पूरेविश्व में रोशन किया है।मु2य व1ता एडवोकेट पदमा ने कहा कि हमेंसमाज में सभी क्षेत्रों में महिलाओं के प्रतिस6मान जनक दृष्टिकोण लाने के लिए प्रत्येक वर्गको एकजुट होकर जागरुक करना होगा।महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजकरहकर समाज में जागरुकता लानी होगी।डॉ. संतोष टि1कू ने कहा कि समाज में बदलाव लाना है तो महिलाओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होना होगा। इस क्षेत्र में समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलकर अपना दायित्व निभाना होगा।इस अवसर पर डॉ. अनुराधा सिंह,डॉ. कंचन प्रभाती,प्राध्यापिका शिवानी सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।