डायग्राम मेकिंग क6पीटिशन का हुआ शानदार आयोजन |
आर्य पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय डायग्राम मेकिंग क6पीटिशन का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज प्राचार्यडॉ. जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अर्थशास्त्र विभाग के सभी सदस्यों को बधाई दी।प्राचार्यं डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के किसी भी अवसर को खोना नहीं चाहिए। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सतबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेते रहने सेविद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है।प्रतियोगिता में एम.ए. अंतिम वर्ष की छात्रा शिवानी ने प्रथम स्थान, बी.ए.ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्र रवि वएम.ए अंतिम वर्ष की छात्रा कृष्णा को संयु1त रुप से द्वितीय स्थान और एम.ए अंतिम वर्ष की छात्रा मोहिनी व बी.ए ऑनर्स अंतिम वर्ष की छात्रा गोमती को संयु1त रुप से तृतीय स्थान हासिल किया।बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा अंकिता,बी.ए ऑनर्स अंतिम वर्ष की छात्रा मुस्कान और बी.ए ऑनर्स प्रथम वर्षकी छात्रा तन्या को सांत्वना पुरस्कार सेस6मानित किया। निर्णायक मंडल में डॉ.वर्षा,प्रो. रजनी शर्मा, प्रो. प्रीति राठी, प्रो. अंजूमलिक और प्रो. प्रीति मलिक ने अहम भूमिका निभाई।प्राचार्य ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर स6मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर अर्थशास्त्र विभाग के सदस्यों सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूदरहे।