ऑल इंडिया नेशनल कै6प में दीपक ने जीता गोल्ड मेडल |
आर्य कॉलेज की एन.सी.सी इकाई के कैडट ने ऑल इंडिया नेशनल कै6प ने गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया।प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने विजेता कैडट दीपक का कॉलेज प्रागंण पहुँचने पर स्वागत किया और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य कीकामना की। इस शानदार जीत के अवसर पर प्राचार्य ने एन.सी.सी के समन्यवयक प्रो. राजेश गर्ग सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी।जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ताने बताया कि महाविद्यालय एन.सी.सी विंग केकैडट दीपक ने यमुनानगर में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल कै6प में गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है।उन्होंने बताया कि गत 6 जुलाई से 2 अ1टूबर तक यमुनानगर,दिल्ली,अंबाला कैंट,लुधियाना, कुरुक्षेत्र, रोपड़ में आयोजित कै6पों में महाविद्यालय के बी.ए.प्रथम वर्ष के छात्र दीपक का शानदार प्रदर्शन रहा।प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है। विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के किसी भी मौके को खोना नहीं चाहिए। हमें गर्व हैकि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र मेंकॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।इस अवसर पर कॉलेज के स्टॉफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।