आर्य पीजी कॉलेज ने लगातार दसवीं बार जोनल यूथ फेस्टिवल जीत कर रचा इतिहास |
- गुरु ब्रह्मनंद कन्या महाद्यिालय, कुराना में
8-10 अ1टूबर को आयोजित करनाल जोनके युवा महोत्सव में आर्य कॉलेज काशानदार प्रदर्शन-सांस्कृतिक,लिटरेरी ,थीयेटर आर्टएंड क्रा3ट की प्रतियोगिताओं में जीती कुल 37 ट्रॉफीयां-विजेता प्रतिभागियों के स6मान में महाविद्यालय प्रांगण में समारोह का आयोजन पानीपत : 11 अक्तूबर 2018 आर्य पीजी कॉलेज ने लगातार दसवीं बार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के करनाल जोन के युवा महोत्सव में प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। गुरुब्रह्मनंद कन्या महाविद्यालय कुराना में 8 से 10 अ1टूबर को आयोजित युवा समारोहमें महाविद्यालय की टीम ने सांस्कृतिक औरआर्ट एंड क्रा3ट व साहित्यिकप्रतियोगिताओं में सहित 31 विधाओं मेंपहला स्थान हासिल करके शानदार जीत दर्ज
की । युवा महोत्सव के विजेताओं के स6मानमें वीरवार को महाविद्यालय प्रांगण मेंसमारोह का आयोजन किया गया।महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव श्री सुरेंद्र शिंगला, कोषाध्यक्ष श्री पीयूषआर्य, वरिष्ठ सदस्य श्री वीरेंद्र शिंगला नेकॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को इसशानदार जीत के लिए बधाई दी व डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार उपल4िध केलिए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमोंके प्रभारी डॉ. रामनिवास, समन्वयकमीनाक्षी चौधरी और स5ाीप्राध्यापकगणों को बधाई दी।प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि इसशानदार जीत का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ीमेहनत और प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने महाविद्यालय प्रबंधक कमेटी के अपार सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया और विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की जमकरसराहना की।डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि आर्यमहाविद्यालय की टीम ने 41 विधाओं 5ाागलिया जिनमें से 31 विधाओं में प्रथम व ६विधाओं में दूसरा स्थान हासिल किया ।
कोरियोग्राफी, पॉप सांग हरियाणवी,रिचुअल्स, सोलो डांस हरियाणवीफीमेल,सोलो डांस हरियाणवी मेल,इंडियन ऑर्केस्ट्रा, 1लासिकलइंस्ट्रूमेंटल परकशन और नॉनपरकशन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, रसियाग्रुप डांस, हरियाणवी लघु नाटिका,हिंदी एकांकी, मिमिक्री, मूक अभिनय, ग्रुप सांगजनरल, हरियाणवी समूह गान, सांग, फॉकसांग हरियाणवी सोलो, हरियाणवी गजल,1ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग,रंगोली,डेकलेमेशन संस्कृत, सिमपॉजियम,हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, हरियाणवीसमूह नृत्य, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो,वेस्टर्न ग्रुप सांग, वाद विवाद प्रतियोगिता,पोएटिकल सिमपॉजियम, पोएटिकलसिमपॉजियम हिंदी व इंगलिश में प्रथम स्थानहासिल किया वहीं ग्रुप डांस जनरल, संस्कृतड0्रामा, कोलाज, प्रश्नो8ारी प्रतियोगिता ,फॉक सॉगं जनरल, वेस्टर्न वॉकल सोलो,इंसटालेशन में दूसरा स्थान हासिल किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व गैरशिक्षक वर्ग के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।