आर्य पीजी कॉलेज में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय विस्तार व्या2यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
पर्यटन क्षेत्र में हैं रोजगार की अपारसंभावनाएं: कुलवंत सिंह
पानीपत: 12 अक्तूबर 2018 आर्य पीजी कॉलेज में पर्यटन विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय विस्तार व्या2यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में दुबई के मशहूर उधोगपति एवं लामा टूर्स के संचालक कुलवंत सिंह ने बतौर मु2य वक्ता शिरकत की। कॉलेज प्रांगण में पहुचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मु2य वक्ता का स्वागत किया।प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफलआयोजन के लिए पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अंकुर मितल व अन्य स्टॉफ सदस्यों कोबधाई दी।दुबई के मशहूर उधोगपति एवं लामा टूर्स के संचालक कुलवंत सिंह ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्रमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।उन्होंने विद्यार्थियों का दुबई टूरिज्म में रोजगार व ट्रेैनिंग के बारे मे बताया। वहींकंपनी के अधिकारी हरविंद्र सिंह व मनप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों के प्रश्रों के जबाव देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक अंकुश दुहन,प्राध्यापिककुसुमा सहित अन्य मौजूद रहे।