** Arya PG College is going to organize National level Online Events * KUK Exams are postponed till further orders. Kindly stay at home and follow all precautions to make our society and families safe from the corona disease. *

आर्य महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय जू फैस्ट का आयोजन किया गया।

धरती पर मानव जीवन के लिए वन्यजीव का सरंक्षण जरूरी:डॉ.जगदीश गुप्ता

जीव जन्तुओं व मछलियों के प्रजनन में बदलते मौसमका पड़ता है प्रतिकूल प्रभाव: डॉ.धवन

पानीपत : 12 अक्तूबर 2018

आर्य महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय जू फैस्ट का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राणी शास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ.गीतांजली सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।प्राणी शास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ.गीतांजली ने कहा कि जीव जंतुओं व मछली प्रजनन पर मौसम परिवर्तन का प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिसे रोकने के लिए लोगों में जागरूकता की आवश्यक्ता है। वन्य जीव संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत प्राणी शास्त्र परिषद् द्वारा चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण काआयोजन किया गया। जिसके तहत मैडीकल संकाय के विद्यार्थियों को माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सैंचूरी ले जाया गया। राजस्थान की अरावली पर्वत श्रेणियों का भ्रमण कर वहां की स्थानीय प्रजातियों का अध्ययन कर उनके सरंक्षण की रिपोर्ट तैयार की।प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने वन्य जीव संसाधनों और पर्यावरण के सरंक्षण के लिए छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्राणी शास्त्र विभाग के नियमित प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन के लिए वन्यजीवों का सरंक्षण अत्यंत आवश्यक है। सत्र के दौरान जू फैस्ट का आयोजन किया गया व लुप्त हो रही प्रजातियों पर फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।प्राणी विज्ञान संघ की अध्यक्षा डॉ.धवन ने वन्यजीव सप्ताह समारोह के विवरणों की व्या2याकी। अलग अलग प्रतियोगिताओ के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न पोस्टर,कोलॉज ,स्लोगन,लेखन व फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लिया।भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली के वरिष्ठवैज्ञानिक डॉ.अमित गोस्वामी तथा केंद्रिय विश्वविद्यालय हरियाणा के प्रो.डॉ.सुरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों से वन्य जीवों की फोटो प्रदर्शनी का विस्तृत विवरण लिया तथा जीव सरंक्षण का महत्व बताते हुए उनके संरक्षण की आवश्यक्ता परप्रकाश डाला। इस अवसर पर प्राध्यापिका निधिगर्ग,पूजा कादयान,उज्जवल,शोभनाथ सहित अन्य मोैजूद रहे।ये रहे परिणाम:फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बी.एस.सी प्रथम वर्ष सेसुनिल रंगा को प्रथम स्थान,बी.एस.सी तृतीय वर्ष से सारिका को द्वितीय स्थान,बी.एस.सी प्रथम वर्ष से अमन को तृतीय स्थान व रोनक को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। पोस्टर में रिंकी जैन को प्रथम स्थान,ज्योति को द्वितीय स्थान,निशा को तृतीय स्थान वरिया को सांत्वाना पुरस्कार प्राप्त हुआ।कोलॉज प्रतियोगिता में रोनक को प्रथम स्थान,पूजाको द्वितीय स्थान,शीना को तृतीय स्थान व गौरव कोसांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ साथ ही
सिमरन,सन्नी,रिचा,निशा व आयूषी को पुरस्कारदेकर सराहा गया।