आर्य कॉलज में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस -स्वस्थ शरीर व मन को एकाग्रचित र2ाने लिए योग करें विद्यार्थी: डॉ.जगदीश गुप्ता
पानीपत 21 जून 2019-शुक्रवार को आर्यकॉलेज में पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस केअवसर पर कॉलेज की एनसीसी इकाई केतत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनायागया । इस आयोजन में विद्यार्थियों के साथसाथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता,प्रो.राजेश ने 5ाी 5ााग लिया , प्राचार्यडॉ. जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों कोसंबोधित करते हुए कहा कि आज की इस 5ाागदौड़ 5ारी जिंदगी में हमारे शरीर कोस्वस्थ र2ाने के लिए योग बहुत ही महत्वपूर्णहै, अत: हमे अपनी दिनचर्या में योग को 5ाीस्थान देना चाहिए व योग हमारी जिंदगी काएक महत्वपूर्ण भाग है। उन्होने बताया किस्वस्थ शरीर व मन को एकाग्रचित र2ाने लिएयोग आवश्यक है उन्होनें एनसीसी केप्र5ाारी प्रो.राजेश को कार्यक्रम केसफल ओयाजन के लिए बधाई दी व योगकरवाने आए आर्य कॉलेज के शारीरिकशिक्षा वि5ााग के प्रशिक्षक अश्वनी शर्मा वराजा तोमर को 5ाी बधाई दी। एनसीसीइकाई के प्र5ाारी प्रो. राजेश गर्ग नेविद्यार्थियों को बताया कि योग हमारे स्वस्थजीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है
आर्य कॉलेज के लगभग 100 विद्यार्थियों नेपरिवाजनों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केअवसर पर प्रशासन द्वारा आयोजित सै1टर 13-17 के मैदान में भाग लिया। इस दौरानविद्यार्थियों ने योग से जुड़ी विभिन्नबारीकियों को जाना व योग आसन सीखे।इस अवसर पर डॉ. सन्दीप गुप्ता,प्रो.रमेशशिंगला,प्रो.उमेद सिंह,प्रो.विवेक गुप्ता सहितकॉलेज के अन्य स्टॉफ सदस्य 5ाी मौजूद रहे।