** Arya PG College is going to organize National level Online Events * KUK Exams are postponed till further orders. Kindly stay at home and follow all precautions to make our society and families safe from the corona disease. *

आर्य पीजी कॉलेज में हुआ एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन।

पानीपत:  बुधवार को आर्य पीजी कॉलेज में कैरियर एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्र में दक्षता हासिल करने के साथ साथ समूह परिचर्चा और साक्षात्कार के गुरों के बारे भी विस्तृत बताया गया। सेमिनार में बतौर मु2य वक्ता पी.आई.बी.एम,पूणे प्लेसमेंट सैल से वैभव मैंहदीर8ाा पुरी ने शिरकत की। उपप्राचार्या डॉ.संतोष टि1कू ने मु2य अतिथि का कॉलेज प्रांगण पंहुचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया व सेमिनार के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्लेसमेंट सैल की संयोजक डॉ.सोनिया सोनी व प्रो.आस्था गुप्ता को बधाई दी। उपप्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाएं हैं हमें अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए व निरंतर मेहनत कर आगे बढऩे के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। मु2य वक्ता वैभव मैंहदीर8ाा ने कहा कि हमे पूरे आत्मविश्वास के साथ किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि हमें समूह परिचर्चा और साक्षात्कार से घबराना नहीं चाहिए बल्कि पूरी तरह निडरता से सामने वाले व्यक्ति से बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी  बताया कि वर्तमान समय में बाजार में किस चीज की मांग ज्यादा है और हमें किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए अपने व्यक्तिव में निखार लाना चाहिए। इस मौके पर प्रो. आस्था, प्रो. रजनी शर्मा, प्रीति राठी सहित अन्य मौजूद रहे।