राज्यस्तरीय आई.टी फेस्ट में छाए आर्य कॉलेज के होनहार
आर्य पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिंदू गर्ल्ज कॉलेज जगाधरी में 30 अगस्त 2018 को आयोजित राज्यस्तरीय आई.टी फेस्ट में भाग लिया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने आई.टी फेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। शुक्रवार को विजेता प्रतिभागियों का कॉलेज प्रांगण में पंहुचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया एंव सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शानदार सफलता के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुुप्ता ने कंप्युटर विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.अदिती मितल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि आई.टी फेस्ट में आयोजित कोलॅाज मेकिंग टीम के प्रतिभागी गुरजीत व आकांक्षा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि आई.टी 1वीज टीम के प्रतिभागी लक्ष्य, नैंसी व विजय ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों का सर्वां्रगीण विकास होता है। इस अवसर पर कॉलेज की प्राध्यापिका वीनू भाटिया,प्रिया शर्मा,दीपिका,गीता सहित अन्य मौजूद रहे।