आर्य कॉलेज में विस्तार व्या2यान कार्यक्रम का आयोजन
पानीपत: 30 अगस्त 2018
आर्य पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के तत्वावधान में ‘एप्लिकेशन अॅाफ स्केलिंग तकनीक इन स्टेटिसटि1स’ विषय पर विस्तार व्या2यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मु2य व1ता इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी से डॉ.सोनू मदान ने शिरकत की। कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार जताया। प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सतबीर सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों के होते रहने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। मु2य व1ता डॉ.सोनू मदान ने सभी विद्यार्थियों को तथ्यों को मापने की विभिन्न स्केलिंग तकनीकों पर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की अर्थशास्त्र के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। विद्यार्थियों ने विषय से सबंधित अपने प्रश्रों को पूछा व अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर प्रो.रमेश शिंगला, प्रो.रजनी शर्मा, प्रो.प्रीती राठी, प्रो.प्रीती मलिक,प्रो.पवन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।