आर्य पीजी कॉलेज में होगा नि:शुल्क योग एवं प्राणायाम शिविर का शुभारंभ।
आर्य पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में १ सितंबर से १५ सितंबर २०१८ तक नि:शुल्क योग एवं प्राणायाम शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि योग शिविर में प्रशिक्षक के रूप में पतंजली प्रतिष्ठान से डॉ.शेषपाल शिरकत करेंगे। उन्होंने शिविर के आयोजन के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दी। प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि शिविर में कॉलेज के विद्यार्थियों सहित अन्य स्टाफ सदस्य बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।