आर्य पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की छात्रा ने केयुके में लहराया परचम।
पानीपत:01 सितंबर 2018
आर्य पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की छात्रा प्रिती पाल ने केयुके की मेरिट सूची में ओवरऑल दूसरा स्थान बनाकर कॉलेज में नाम रोशन किया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाली छात्रा प्रिती पाल का जोरदार स्वागत किया व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्राचार्य ने अंगे्रजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अनिल काकड़ा व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी विभाग की छात्रा प्रिती पाल ने एम.ए अंगे्रजी के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में ६९ प्रतिशत अंकों के साथ केयुके की मेरिट सूची में दूसरा स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी बताया कि २०१८ में अबतक आए परीक्षा परीणामों में लगभग ३०० विद्यार्थी केयुके की मेरिट सूची में अपना स्थान बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन सब उपल4िधयों का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व स्टाफ सदस्यों को जाता है। इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।