आर्य कॉलेज की रैड क्रॅास इकाई द्वारा केरल मु2यमंत्री राहत कोष में भेजी 42 हजार की धनराशी।
पानीपत:01 सितंबर 2018
आर्य पीजी कॉलेज की रैड क्रॅास इकाई द्वारा केरल में आई बाढ़ से हुए जानमाल के नु1सान लिए केरल के मु2यमंत्री राहत कोष में 42 हजार की धनराशी भेजकर सहायता की है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों केरल में जो बाढ़ से जानमाल की हानि हुई है वह पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है। इस मुश्किल घड़ी में आर्य पीजी कॉलेज की रैड क्रॅास इकाई द्वारा केरल में आई बाढ़ से हुए जानमाल के नु1सान के लिए केरल के मु2यमंत्री राहत कोष में 42 हजार की धनराशी भेजकर मानवता का धर्म निभाया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए कॉलेज की रैड क्रॅास इकाई के समन्वय व वॉलंटियरों ने कॉलेज की कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों से स्वेच्छा से सहायता के लिए मदद की अपील की जिसके चलते 42 हजार की धनराशी एकत्रित हुई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आर्य पीजी कॉलेज की रैड क्रॅास इकाई के 10 स्वयंसेवक 3 दिन के लिए दिल्ली में स्थित केरल भवन में केरल राज्य में भेजी जा रही राहत सामग्री के अंतर्गत अपना श्रम दान कर सहयोग देंगे।