** Arya PG College is going to organize National level Online Events * KUK Exams are postponed till further orders. Kindly stay at home and follow all precautions to make our society and families safe from the corona disease. *

आर्य पीजी कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गीत-नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से फनकारों ने मोहलिया मन

प्रश्नो8ारी प्रतियोगिता, पेंटिंग, भाषण, काव्यपाठ,प्रतियोगिताओं में भी बिखेरी प्रतिभा की चमक

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने किया सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन, विजेताओं को बांटे पुरस्कार पानीपत : 10 सितंबर 2018 आर्य पीजी कॉलेज में सोमवार को प्रतिभा खोज कार्यक्रम केअंतिम दिन भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगीत की स्वर लहरी पर होनहार विद्यार्थियों ने गीत-संगीत व नृत्य की एकसे बढ़कर एक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया और महाविद्यालय ओ.पी. श्ंिागला स5ाागार तालियों की गडग़ड़ाहटसे गंूज उठा। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी प्रतिभागियोंका उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को पुरस्कार बांटे। उन्होंने प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सफल आयोजन केलिए महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास व समन्वयक मीनाक्षी चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्योंको बधाई दी। मंच संचालन प्राध्यापिका प्रो.मिनाक्षीचौधरी व प्रो.रजनी शर्मा ने किया।प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिभाखोज कार्यक्रम महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों के लिएप्रतिभा प्रदर्शन का शानदार मंच है। मंच पर प्रस्तुति देने से नकेवल प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि यह संपूर्णव्य1ितत्व विकास में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि यहमहाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत वप्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का ही नतीजा है किमहाविद्यालय लगातार पिछले ९ वर्षों से जोनल यूथ फेस्टिवल मेंओवरऑल ट्रॉफी विजेता रहा है। गत तीन वर्षों सेमहाविद्यालय की टीम ने इंटर जोनल युवा महोत्सव में भीओवरऑल ट्रॉफी हासिल की और गत दो वर्षों से कॉलेजके विद्यार्थियों ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्च करते हुएऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी में अपना दबदबा कायम र2ातेहुए हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा,हरियाणवी समूह लोक नृत्य वप्रोशेसन में 5ाी प्रथम स्थान हासिल किया। साथ ही उन्होंने
यह 5ाी कहा कि भविष्य में भी महाविद्यालय प्रांगण में समय-समयपर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकेसुखद भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास ने वर्ष भर महाविद्यालय प्रांगण में होने वालीसांस्कृतिक गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने कहाकि इस वर्ष भी महाविद्यालय के विद्यार्थी युवा महोत्सव में शानदारप्रदर्शन करेंगे और जोनल यूथ फेस्टिवल में सफलता कासिलसिला बरकरार र2ोंगे।यंू रहे परिणामप्रतिभा खोज कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लाजवाबप्रस्तुतियां दीं। हिंदी फिल्मी गानों से लेकर, हरियाणवी वपंजाबी संस्कृति की छठा बिखेरते हुए इन फनकारों ने ऐसीप्रस्तुतियां दी कि पूरा महाविद्यालय का स5ाागार तालियों कीगडग़डाहट से गंूज उठा।गायन प्रतियोगिता में बी.ए प्रथम वर्ष के छात्र अभय गुप्ता ने प्रथम,बी.एस.सी अंतिम वर्ष के सोमपाल ने द्वितीय व बी.कॉम ऑनर्स प्रथम वर्षकी छात्रा रमनीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्यप्रतियोगिता में मुकाबला कांटे का था और प्रतिभागियों कोजीत के लिए खूब मश1कत करनी पड़ी। नृत्य प्रतियोगिता में बी.ए.प्रथम वर्षकी जानवी व बी.एस.सी द्वितीय वर्ष की आस्वी को संयुक्त रूप से प्रथमस्थान, बी.कॉम प्रथम वर्ष की मुस्कान व बी.ए.प्रथम वर्ष की दिव्या कोसंयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, सुशील व कॉफी को संयुक्त रूप सेतृतीय स्थान प्राप्त हुआ।गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता में डॉ. अरुण शर्मा, श्री विवेक गुप्ता,डॉ. नीलू खालसा, श्री नरेश बुटाना व श्री अशोक नेनिर्णायक की भूमिका निभाई। नृत्य प्रतियोगिता प्राध्यापिकाभावना सलूजा, अकरम के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।संगीत वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में बी.ए.द्वितीय वर्ष के छात्र अभिषेक नेप्रथम स्थान, बी.कॉम प्रथम वर्ष के नमन व बी.ए.प्रथम वर्ष के अंकित ने संयुक्तरूप से द्वितीय स्थान, बी.ए सी अंतिम वर्ष का अमित व बी.कॉम प्रथम वर्ष केछात्र नवनीन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।पेंटिग प्रतियोगिता में बी.एस.सी अंतिम वर्ष से आकांक्षा नेप्रथम,बी.कॉम ऑनर्स अंतिम वर्ष से दिक्षा व अमित कुमार ने संयुक्तरूप से द्वितीय स्थान, बी.कॉम प्रथम वर्ष से आशु व बी.कॉम द्वितीयवर्ष से सिमरन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषणप्रतियोगिता में बी.एस.सी प्रथम की श्रुति ने प्रथम स्थान,बी.ए.द्वितीय की
सोनल व शुभम ने संयुक्त रूप से द्वितीय, बी.एम.सी द्वितीय से कपिल वबी.ए.द्वितीय से अंजली ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।काव्य पाठ में बी.एस.सी प्रथम की हिमानी ने प्रथम,बी.ए.द्वितीय सेदेवव्रत व एम.कॉम से सरिता को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान,बी.कॉमअंतिम वर्ष से अमित व विनित ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रश्रोतरी प्रतियोगिता में टीम ए में बी.ए.द्वितीय वर्ष के विद्यार्थीराखी शर्मा,कोमल रानी व विकास प्रथम स्थान,टीम ई मेंअंकित,रिया,शुभम ने द्वितीय स्थान,टीम डी में सरिक्षा, मनीषा वकेशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर कॉलेज से उपाचार्या डॉ. संतोष टि1कू, प्रो.सतबीर सिंह,डॉ अनिल कांकडा, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ.मीनल बत्रा, प्रो ़संदीप गुप्ता , प्रो.उमेद सिंह, डॉ.विजय सिंह,प्रो.पंकज चौधरी व प्रो. विजय सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यमौजूद रहे ।