आर्य कॉलेज के होनहार छात्र लक्ष्य का ऑल इंडिया रैंक 36 के साथ एन.आई.टी तिरूचिरापल्ली,तमिलनाडू में हुआ चयन
आर्य पीजी कॉलेज के बी.सी.ए के होनहारछात्र लक्ष्य का निमसैट (नैशनलइंस्टिटयूट एम.सी.ए कॉमन एंट्रेंस टैस्ट)में ऑल इंडिया रैंक ३६ के साथएन.आई.टी तिरूचिरापल्ली,तमिलनाडू में चयनहुआ है। होनहार छात्र लक्ष्य काकॉलेज प्रांगण पहँुचने पर प्राचार्यडॉ.जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया व भविष्यमें उन्नती के लिए कामना की। प्राचार्यडॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुएबताया कि हमारे महाविद्यालय केविद्यार्थियों को चयन देशभर के कई उच्चसंस्थानों के लिए हो रहा है जोकिहमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंनेबताया कि एन.आई.टीतिरूचिरापल्ली,तमिलनाडू का पूरे देश मेंउच्च स्तर के संस्थानों में नाम है। छात्रलक्ष्य ने बताया कि उनके भविष्य को संवारनेमें व समय समय पर मार्गदर्शन करने मेंउनके महाविद्यालय के प्राचार्य,प्राध्यापकों व माता पिता का काफी
सहयोग रहा है। लक्ष्य ने कहा कि हमेंआगे बढऩे के लिए निरंतर कड़ी मेहनत वलगन के साथ अपनी मंजिल निर्धारित कर आगेबढ़ते रहना चाहिए।