**Career Guidance and Placement Cell of the college is organising Employability Skill Traning, Placement Drive and Felicitation Award Ceremony in collaboration with Hero Motorcorp, UNDP and Focal Skill Foundation on 30th and 31th May 2019 at 9:00 am sharp in Conference Hall.**** ** College with potential of excellence status by UGC*

केयूके की मेरिट सूची में छाए आर्य पीजी कॉलेज के 14 विद्यार्थी

आर्य पीजी कॉलेज के 14 विद्यार्थीयों ने कुरुक्षेत्रविश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित किए गए छठेसमेस्ट के परीक्षा परिणामों में मेरिट सूचीमें स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशनकिया। मेरिट सूची में स्थान पाने वाले सभीविद्यार्थियों का कॉलेज प्रांगण पंहुँचने परप्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जोरदार स्वागतकिया व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्यडॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार सफलता के लिएवाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.मधु गाबा,कंप्युटर विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.अदिति मितलसहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।उन्होंने बताया कि भविष्य में आगे बढऩे के लिएकड़ी मेहनत व निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए वमंजिल को निर्धारित करके ही आगे बढऩाचाहिए तभी हम निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त करसकते हैं।प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुएबताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वाराघोषित बी.कॉम ऑनर्स संकाय के छठे समैस्टरके परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय केहोनहार छात्र प्रितपाल सिंह ने 3259 अंक प्राप्तकरके चौथा स्थान,छात्रा पूजा अनेजा ने 3255 अंकप्राप्त करके पांचवा,शगुनदीप सिंह ने 3251 अंकप्राप्त करके छठा स्थान,सिमरन रामदेव ने 3243 अंक प्राप्त करके सातवां स्थान,मोहित सचदेवा वसाक्षी मितल ने 3223 अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप सेआठवां स्थान,हिमांशी सचदेवा ने 3220 अंक प्राप्त
करके नौंवा स्थान,साक्षी नारंग ने 3211 अंकप्राप्त करके दसवां स्थान,कोमल धीमान ने 3208 अंकप्राप्त करके ग्याहरवां स्थान व जतिन जुनेजा ने 3200 अंक प्राप्त करके बाहरवां स्थान,वहीं बी.बी.एछठे समैस्टर में छात्रा साक्षी गोयल ने 2943 अंकप्राप्त करके नौंवा स्थान,बी.सी.ए छठे समैस्टरमें लीना नारंग ने 3276 अंक प्राप्त करके आठवांस्थान, गुरजीत कौर ने 3217 अंक प्राप्त करकेपंद्रहवां स्थान , बी.कॉम छठे समैस्टर में छात्राहिना ने 2904 अंक प्राप्त करके ग्याहरवां स्थानप्राप्त किया व कॉलेज का नाम रोशन किया। इसअवसर पर प्रो. अदिति मितल,डॉ.संदीपगुप्ता,प्रो.रमेश शिंगला,प्रो.राजेशगर्ग,प्रो.उमेद सिंह,प्रो.पंकज चौधरी,प्रो.विकासकाठपाल सहित अन्य मौजूद रहे।